Wednesday, July 11, 2018

EXCLUSIVE : 'अगर अंग्रेजी में बनाया जाता तो 'सेक्रेड गेम्स' नहीं बनता'

पहली ही लाइन में यह साफ़ करना ज़रुरी है कि 'सेक्रेड गेम्स' एक वेब टेलिविज़न सीरीज़ है और ये एक फ़िल्म नहीं है क्योंकि ये फ़िल्म के मानको को पूरा नहीं करती. लेकिन इस सीरीज़ में कलाकार फ़िल्म के हैं, इसके दोनों निर्देशक फ़िल्में बनाते हैं और इसे बनाया भी फिल्म के अंदाज़ में गया है और अगर आप इसके सभी एपिसोड को बैक टू बैक देखेंगे तो आपको लगेगा कि आप कोई सीरीज़ नहीं बल्कि फ़िल्म ही देख रहे हैं. इस सीरीज़ में आपको टेलिविज़न की तरह बार बार एक ही शॉट को नहीं देखना होगा, यहां कैमरा वर्क और कहानी को तेज़ चलाने की पूरी कोशिश की गई है, लेकिन 8 एपिसोड के बाद भी कहानी ख़त्म नहीं होती और यहीं ये वेब सीरीज़ के खांचे में फ़िट हो जाती है. इस बारे में 'सेक्रेड गेम्स' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और सीरीज में एक हिन्दू डॉन गणेश गायतोंडे की भूमिका निभा रहे नवाज़ुदीन सिद्दीकी ने न्यूज़ 18 के साथ खास बातचीत की, देखें ये इंटरव्यू...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2KOkBrf

No comments:

Post a Comment