Saturday, April 30, 2022

कनिका कपूर ने पाकिस्तानी गाना चोरी करने के आरोप पर जताया दुख, बोलीं- 'किसी को हर्ट नहीं करना चाहती थी'

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के नए गाने 'बूहे बारियां' के रिलीज होने के बाद पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने उन पर गाना चुराने का आरोप लगाया है. सिंगर हदीका कियानी ने उन्हें लीगल एक्शन की धमकी भी दी है. अब कनिका कपूर ने इन आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है. सिंगर का कहना है कि चीजों को प्यार से साधने की जरूरत है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/N7hTJZ9

No comments:

Post a Comment