Monday, May 30, 2022

अपने नए गाने 'जरा रुक जाना बताऊं तुम्हें' के लिए काफी एक्साइटेड हैं जीएम दियाली

निर्माता निर्देशक और एक्टर जीएम दियाली अपने इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि गाने के बोल काफी दिल छू लेने वाले हैं. "जरा रुक जाना बताऊं तुम्हें कह दो न जो है ज़ुबां पे". इसका वीडियो कमाल का शूट हुआ है और उम्मीद है कि दर्शक दीपिका के साथ मेरी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पसंद करेंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/HZeX7kt

No comments:

Post a Comment