Monday, November 14, 2022

कभी प्रोड्यूसर के कुत्तों ने दौड़ाया तो कभी मर्दों ने ही बनाया 'डार्लिंग', बेहद दर्दभरी है रणवीर सिंह की स्ट्रगलिंग स्टोरी

रणवीर सिंह ने अपने स्ट्रगलिंग दौर की कड़वी यादों को साझा किया है. Marrakech International Film Festival में Etoile d'Or अवॉर्ड लेने के बाद दिए अपने भाषण में रणवीर ने स्ट्रगल के तीन सालों को याद किया. इस दौर के कई किस्सों को शेयर करते हुए रणवीर बताते हैं कि मैंने कई बार अपमान झेला और कास्टिंग काउच का भी शिकार होना पड़ा. यही कारण है कि आज मैं हर मौके की कद्र करता हूं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/eWC0Kqb

No comments:

Post a Comment