Thursday, March 23, 2023

साउथ की 6 फिल्में, टॉलीवुड में की बंपर कमाई, बॉलीवुड में रीमेक बनी और स्टार्स को ले डूबीं मूवीज

Flop South Remakes In Bollywood: पिछले कुछ दिनों में रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्में जो हिट दक्षिण भारतीय फिल्मों का रीमेक थीं, दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाईं. फिर भले ही इन फिल्मों में बड़े सितारों ने ही क्यों ना काम किया हो, दर्शकों को लुभा पाने में ये फिल्में बुरी तरह नाकाम रहीं. इनमें इमरान हाशमी, अक्षय कुमार स्टारर सेल्फी से लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जर्सी (Jersey) तक के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं, आईये आपको बताते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/YH81tdi

No comments:

Post a Comment