Sunday, July 23, 2023

धर्मेंद्र ने जब Film से आशा पारेख को किया साइड! शर्मिला टैगोर की हुई चांदी,चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए डायरेक्टर

1975 रिलीज हुई फिल्म 'चुपके चपके' सुपरस्टार धर्मेंद्र की बेहतरीन फिल्मों में एक है. जब भी बॉलीवुड की शानदार रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा की बात होती है, तो इस फिल्म का नाम अपने आप ही लोगों की जुबां पर आ जाया करता है. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा शर्मिला टैगौर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म में धर्मेंंद्र की शर्मिला टैगोर जोड़ी बनी थी. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को शर्मिला संग करने लिए धर्मेंद्र ने डायरेक्टर के सामने शर्त रख दी. उनकी शर्त के आगे डायरेक्टर विवश हो गए थे. चलिए बताते हैं इस बारे में ..

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/u2fTekh

No comments:

Post a Comment