Tuesday, August 29, 2023

32 दिन में हुई शूटिंग, सलमान खान सोते थे तब अक्षय कुमार करते थे सीन, गाने इतने हुए हिट कि बिके 2 करोड़ कैसेट

Akshay Kumar-Salman Khan: मुंबई. बॉलीवुड में एक दौर वह भी था जब लव ट्राएंगल वाली मूवीज बना करती थीं. दशकों के सामने यह कुछ नया था और इस विषय पर बनी फिल्में हिट भी हो जाया करती थीं. ऐसी ही एक फिल्म साल 2004 में आई थी, जिसमें मिस वर्ल्ड लीड रोल में थीं. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब सलमान खान सोते थे तब अक्षय कुमार शूटिंग किया करते थे. खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग सिर्फ 32 दिन में हो गई थी. आइए, बताते हैं...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3Kx8UNE

No comments:

Post a Comment