Tuesday, November 28, 2023

धर्मेंद्र को देख बाजार में जुट गए लोग, अमिताभ बच्चन ने अपनाई तरकीब और...

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती शोले के बाद से वैसी ही जारी है. दोनों ने साल 1975 में शोले फिल्म साथ की थी. इस फिल्म में दोनों अच्छे दोस्तों का किरदार निभाते हैं. शोले बॉलीवुड की एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म के कई रिकॉर्ड्स आज भी कायम है. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार धर्मेंद्र को करीब 4 हजार लोगों ने बाजार में घेर लिया था. अमिताभ बच्चन ने खुद इसका किस्सा शेयर किया था.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/m2z4R1p

No comments:

Post a Comment